देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में राहत के बीच महाराष्ट्र से बेहद चिंताजनक खबर आ रही है। गुरुवार को मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित इस स्कूल में अब तक कुल 95 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
Published: undefined
अचानक से इतने बड़े पैमाने पर छात्रों के संक्रमित होने की खबर ने चिंता बढ़ा दी है। मामले के सामने आने के बाद बीएमसी ने आनन-पानन में एहतेयाती कदम उठाते हुए स्कूल परिसर को सील कर दिया है। बीएमसी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
Published: undefined
बता दें कि महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। राज्य में बुधवार को 5,031 नए मामले सामने आए और 216 संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले 21 अगस्त तक संक्रमितों की संख्या लगातार पांच हजार से कम आ रही थी। 17 अगस्त को भी राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हुई थी। मामलों में आ रही कमी से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन फिर से कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined