
दिल्ली के रिठाला में पॉलिथीन फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान तीन लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। पूरे इलाके में धुएं का गुबार उठने लगा। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंचीं और आग को काबू पाने में जुट गईं।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि राहत पहुंचाने के लिए फैक्ट्री की दीवार को जेसीबी मशीन की मदद तोड़ना पड़ा। इसके बाद पीछे के हिस्से से दमकलकर्मियों ने पानी डालना शुरू किया, ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
Published: undefined
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, इस घटना की सूचना देर शाम करीब 7.25 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक परिसर से मिली। उन्होंने बताया कि आग पर काबू के लिए 16 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। जो आग पर काबू पाने में जुट गईं। आग से फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल इसका आंकलन किया जाना बाकी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined