हालात

देश में विपक्षी नेताओं के खिलाफ 3,000 छापेमारी की गई, राज्यसभा में 'आप' नेता संजय सिंह ने लगाया आरोप

संजय सिंह के आरोपों पर सत्ता पक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई। अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि आरोप प्रमाणित होने चाहिए। धनखड़ ने कहा कि प्रमाणित नहीं होने वाले किसी भी आरोप के परिणाम होंगे। प्रमाणीकरण के मुद्दे पर वह मंगलवार को फ्लोर नेताओं से मिलेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को विपक्षी नेताओं से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी का मुद्दा उठाया। आप सांसद ने आरोप लगाया कि इस तरह के 3,000 छापे मारे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां जानबूझकर विपक्ष को परेशान कर रही हैं। इस मुद्दे पर संजय सिंह को विपक्ष के कई नेताओं का भी साथ मिला।

Published: undefined

संजय सिंह के आरोपों पर सत्ता पक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई। अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि आरोप प्रमाणित होने चाहिए। धनखड़ ने कहा कि प्रमाणित नहीं होने वाले किसी भी आरोप के परिणाम होंगे। प्रमाणीकरण के मुद्दे पर वह मंगलवार को फ्लोर नेताओं से मिलेंगे।

Published: undefined

इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद के विभिन्न उत्तरों और समाचार रिपोर्ट में तथ्यों का उल्लेख किया गया है और सदस्यों को प्रधानमंत्री की तरह सबूत देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, जब पीएम ने कहा था कि दो करोड़ नौकरियां दी गई हैं.. जो प्रमाण के रूप में लिया जाता है।

Published: undefined

वहीं सत्ता पक्ष की ओर से सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष को आरोप लगाने की आदत है। आप के सासंद संजय सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियां जानबूझकर सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्ष के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रही हैंं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined