हालात

दिल्ली में कम नहीं हुआ कोरोना का कहर! 24 घंटे में 3,235 नए केस, 95 मरीजों की मौत, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बीच दिल्ली वासियों को आज थोड़ी राहत जरूर मिली है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,235 नए केस सामने आए हैं।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image  

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बीच दिल्ली वासियों को आज थोड़ी राहत जरूर मिली है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,235 नए केस सामने आए हैं।

इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,85,405 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 95 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है। हालांकि राहत भरी खबर ये भी है कि इसी दौरान 7606 लोग इस वायरस को मात भी दे चुके हैं। दिल्ली में एक्टिव केस की बात करें तो 39,990 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक कुल 4,37,801 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस महामारी की चपेट में आने से 7,614 लोगों की मौत भी हुई है।

Published: undefined

उधर, देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के साथ केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है। वहीं कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक आज शाम 5 बजे होगी। वहीं इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल, देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी मौजूद होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह खुद करेंगे।

Published: undefined

आपको बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर पिछले कुछ महीनों में गृह मंत्री अमित शाह और सीएम केजरीवाल कम से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। दिल्ली में 12 दिन पहले से एक बार फिर COVID-19 के रोजाना आने वाले मामलों में तेजी देखी गई है। इस दौरान, रोजाना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीवाली से एक दिन पहले डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की एक बड़ी वजह प्रदूषण है। सीएम ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उनकी सरकार चिंतित है और जो भी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है, उसे उठाया जा रहा है

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined