तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
Published: undefined
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने देर रात करूर पहुंचकर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों का हाल जाना। स्टालिन ने कहा, 'हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए। फिलहाल 51 लोगों का ICU में इलाज चल रहा है। मैं भारी मन से उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। वहीं, घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
करूर भगदड़ पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून एवं व्यवस्था, एस. डेविडसन देवसिरवथम ने कहा, "हमें प्रारंभिक जांच करानी होगी। 39 लोगों की जान जा चुकी है। मामला दर्ज कर लिया गया है।"
Published: undefined
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे, जहां करूर भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं।
Published: undefined
तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई। रैली में भारी भीड़ जमा होने से कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। हालात बिगड़ता देख एक्टर विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा।
भगदड़ के बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। भगदड़ में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Published: undefined
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने भगदड़ पर दुख जताया है।
Published: undefined