उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में एक महिला और सात साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव कुमार सिसौदिया ने घटना की पुष्टि की। सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे।
Published: undefined
कुमार ने बताया "मृतकों में सात साल की बच्ची भी थी। अन्य मृतक वयस्क हैं। उनकी सही उम्र और पहचान की पुष्टि की जा रही है।"
इसके अतिरिक्त, एसयूवी में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
Published: undefined
सीओ ने कहा कि यह टक्कर तब हुई जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने कहा, "शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined