हालात

5 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, एअर इंडिया पर 'विशेषाधिकार हनन' का लगाया आरोप, तत्काल जांच की मांग की

बिरला को लिखे पत्र में पांचों सांसदों ने कहा कि वे एअर इंडिया द्वारा ‘‘विशेषाधिकार के गंभीर हनन’’ से जुड़े मामले की ओर उनका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, जो 10 अगस्त को उड़ान संख्या एआई 2455 (तिरुवनंतपुरम से दिल्ली) पर हुई घटना से उत्पन्न हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तिरुवनंतपुरम-दिल्ली फ्लाइट का रूट बदलकर चेन्नई किए जाने के मामला अभी भी गर्म है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल सहित पांच सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और एअर इंडिया द्वारा कथित ‘‘विशेषाधिकार हनन’’ के लिए कार्रवाई की मांग की। वेणुगोपाल सहित पांच सांसद इसी उड़ान से यात्रा कर रहे थे।

Published: undefined

वेणुगोपाल और पार्टी के सांसदों सुरेश, अदूर प्रकाश और रॉबर्ट ब्रूस के साथ-साथ माकपा के राधाकृष्णन ने भी नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को पत्र लिखा और घटना की तत्काल जांच की मांग की।

बिरला को लिखे पत्र में पांचों सांसदों ने कहा कि वे एअर इंडिया द्वारा ‘‘विशेषाधिकार के गंभीर हनन’’ से जुड़े मामले की ओर उनका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, जो 10 अगस्त को उड़ान संख्या एआई 2455 (तिरुवनंतपुरम से दिल्ली) पर हुई घटना से उत्पन्न हुआ है।

Published: undefined

सांसदों ने कहा, ‘‘इस दिन को हम कई अन्य यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे थे। शाम 7:15 बजे के लिए प्रस्तावित उड़ान अन्यत्र से आ रहे विमान के देर से पहुंचने का हवाला देते हुए अंततः लगभग रात 8:30 बजे रवाना हुई। शुरू से ही, यात्रा के दौरान विमान यात्रियों को सीट बेल्ट पहने रहने का निर्देश दिया गया था, और रात के खाने जैसी बुनियादी उड़ान सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई थी।"

उन्होंने बताया कि उड़ान के बीच में ही पायलट ने एक गंभीर तकनीकी खराबी- मौसम रडार की विफलता- की घोषणा की और कहा कि विमान को चेन्नई की ओर ले जाया जाएगा।

Published: undefined

सांसदों ने लिखा, ‘‘इससे तत्काल चिंता पैदा हुई, क्योंकि उस समय बेंगलुरु और कोयंबटूर जैसे अन्य हवाई अड्डे हमारे स्थान के ज़्यादा नज़दीक थे। दूर के हवाई अड्डे पर जाने का निर्णय अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।’’

सांसदों ने अपने पत्र में कहा, ‘‘अंततः, लैंडिंग के पहले प्रयास के दौरान, विमान को खतरनाक रूप से कम ऊंचाई से अचानक कलाबाजी करते हुए उतारने की कोशिश की गई, जो कथित तौर पर 'किसी चीज़' के कारण हुआ। ऐसा संभवतः रनवे पर मौजूद किसी अन्य विमान के कारण हुआ, जैसा कि पायलट ने घोषणा की थी। दूसरे प्रयास में, हम सुरक्षित रूप से उतर पाए। अंततः हमें आधी रात के बाद दूसरे विमान से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘घटना के तुरंत बाद, हमने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से मामले को सार्वजनिक कर दिया था, जिसमें हमने प्रत्यक्ष रूप से महसूस की गई गंभीर सुरक्षा और प्रक्रियात्मक खामियों को उजागर किया था। इन वैध चिंताओं का समाधान करने के बजाय, एअर इंडिया ने सार्वजनिक बयान जारी कर हमारे बयान को झूठा और भ्रामक बताया है और ऐसा कर सांसदों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जो सार्वजनिक सुरक्षा के मुद्दों को उठाने की अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने तथा हमारे वक्तव्यों को सार्वजनिक रूप से गलत तरीके से प्रस्तुत करने का यह प्रयास विशेषाधिकार का सीधा हनन है, क्योंकि यह सदस्यों को डराने तथा नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण को प्रभावित करने वाले मामलों को उठाने के उनके संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने का प्रयास है।’’

वेणुगोपाल और चार अन्य सांसदों ने कहा कि अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना और देश भर में उड़ानों के दौरान कई तकनीकी गड़बड़ियों के मद्देनजर उड़ान सुरक्षा गहरी सार्वजनिक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही दिखाने के बजाय एअर इंडिया ने इनकार का सहारा लिया है।

बिरला को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘‘इसलिए हम अनुरोध करते हैं कि इस मामले को एअर इंडिया के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के रूप में लिया जाए और संसद सदस्यों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए।’’

Published: undefined

सांसदों ने कहा, ‘‘हम यह भी अनुरोध करते हैं कि स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए, आपातकालीन मार्ग परिवर्तन और रनवे सुरक्षा के लिए परिचालन प्रोटोकॉल को मजबूत किया जाए, तथा यात्रियों को ऐसी स्थितियों में सत्य जानकारी और समय पर सूचना दी जाए।’’

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘सांसद कोडिक्कुनिल सुरेश, अदूर प्रकाश, रॉबर्ट ब्रूस और के. राधाकृष्णन के साथ, हमने एअर इंडिया की ओर से विशेषाधिकार हनन किये जाने के संबंध में माननीय लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र लिखकर घटना की तत्काल जांच की मांग की है।’’

एअर इंडिया ने सोमवार को कहा था कि तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही जिस उड़ान को रविवार को चेन्नई की तरफ मोड़ना पड़ा था, उसके चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और रनवे पर संदिग्ध ‘बाहरी मलबे’ की मौजूदगी के चलते विमान को उतारने के पहले प्रयास को रद्द करना पड़ा था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा था कि एअर इंडिया की तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही उड़ान को विमान के मौसम रडार में खराबी की आशंका के कारण रविवार शाम को चेन्नई में सुरक्षित उतारा गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined