हालात

बिहार में दिनदहाड़े बैंक से 69 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर गार्ड को मारा चाकू

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक के मुताबिक, लुटेरे करीब 69 लाख रुपये लूटकर फरार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहनों की जांच की जा रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने एक बैंक में धावा बोलकर 69 लाख रुपये लूटकर आराम से फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने एक गार्ड को चाकू मारकर घायल भी कर दिया। इस पूरी घटना के दौरान बैंक में अफरातफरी मच गई।

Published: undefined

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दाऊदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया गांव के पास स्थित इंडियन बैंक में 8-9 की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे और बैंक प्रबंधक की पिटाई करने लगे। उसके बाद बैंक प्रबंधक से सेफ की चाबी लेकर सेफ में रखी नगदी एक बैग और थैला में भरकर भाग निकले। इस दौरान विरोध करने पर लुटरों ने बैंक के गार्ड को चाकू मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

Published: undefined

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक के मुताबिक, लुटेरे करीब 69 लाख रुपये लूटकर फरार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहनों की जांच की जा रही है।

Published: undefined

गौरतलब है कि इन दिनों बिहार में लगातार बैंक डकैती की घटनाएं बढ़ गई हैं। अभी कुछ ही दिन पहले राजधानी पटना और इससे सटे हाजीपुर में भी अपराधियों ने बड़ बैंक डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया था। हालांकि, पुलिस ने इन घटनाओं के उद्भेदन का दावा किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined