हालात

77वां गणतंत्र दिवस: दिल्ली में कौन-कौन से रास्ते आज हैं बंद, कहां बदला रूट? घर से निकलने से पहले यह जरूर जान लें

77वें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में कई रास्ते आज बंद हैं। इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे में आप घर से निकलने की अगर तैयारी कर रहे हैं, तो जान लें कि कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किस रूट से सफर करना बेहतर होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यातायात नियम सख्त कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें प्रमुख सड़कों पर प्रतिबंध, रूट डायवर्जन और पार्किंग से जुड़ी अहम जानकारियां शामिल हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे 26 जनवरी 2026 को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर जांच लें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए साझा की है।

Published: undefined

परेड से पहले ही लागू होंगे ट्रैफिक प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी की सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी।

परेड को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुबह 9:30 बजे से परेड मार्ग और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे।

पुलिस ने साफ कहा है कि इस दौरान लोगों को परेड रूट के आसपास जाने से बचना चाहिए।

Published: undefined

किन-किन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक पूरी तरह बंद

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, अलग-अलग समय पर इन प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा-

विजय चौक:

25 जनवरी की शाम 6:00 बजे से परेड खत्म होने तक पूरी तरह बंद।

कर्तव्य पथ:

25 जनवरी की रात 10:00 बजे से इंडिया गेट की ओर किसी भी वाहन की एंट्री नहीं।

सी-हेक्सागन (इंडिया गेट):

26 जनवरी की सुबह 9:15 बजे से तिलक मार्ग पार करने तक बंद।

तिलक मार्ग और सुभाष मार्ग:

26 जनवरी सुबह 10:30 बजे से यातायात प्रतिबंध लागू।

Published: undefined

दिल्ली-NCR में मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए 25 जनवरी रात 9 बजे से 26 जनवरी दोपहर करीब 1:30 बजे तक बड़े फैसले लिए गए हैं-

  • भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की दिल्ली में एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।

  • फरीदाबाद से आने वाले कमर्शियल वाहन भी इस अवधि में दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

  • हालांकि, दिल्ली मेट्रो सेवा सभी स्टेशनों पर सामान्य रूप से चलती रहेगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

Published: undefined

नोएडा-गौतम बुद्ध नगर में भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू

  • दिल्ली पुलिस से मिले निर्देशों के आधार पर 25 और 26 जनवरी 2026 को गौतम बुद्ध नगर जिले में भी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।

  • नोएडा से दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों (भारी, मध्यम और हल्के) की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

  • चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी।

  • इन बॉर्डरों से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

Published: undefined

यमुना एक्सप्रेस-वे और बॉर्डर रूट पर खास इंतजाम

यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर आने वाले मालवाहक वाहनों को जीरो प्वाइंट से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तरफ मोड़ा जाएगा।

मुख्य सड़कों पर कोई वाहन खड़ा न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की क्यूआरटी टीम लगातार निगरानी करेगी।

Published: undefined

नोएडा के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग बंद

सुरक्षा कारणों के चलते नोएडा में स्थित डीएमआरसी के कुछ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर भी विशेष कदम उठाए गए हैं-

  • बॉटनिकल गार्डन

  • सिटी सेंटर

  • इलेक्ट्रॉनिक सिटी

  • बर्ड सेंचुरी

इन सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग खाली कराई जाएगी और अस्थायी रूप से बंद रहेगी।

Published: undefined

निकलने से पहले बना लें यात्रा योजना

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर लगाए गए ट्रैफिक प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाएं, अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लागू यह ट्रैफिक एडवाइजरी सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था के लिए जरूरी है। थोड़ी-सी सावधानी और सही जानकारी आपकी यात्रा को आसान बना सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined