हालात

तमिलनाडु में वेदांता की फैक्ट्री के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों पर फायरिंग, 11 की मौत, 50 घायल

तमिलनाडु के तुतिकोरिन में वेदांता की इकाई स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग में 11 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 50 घायल हुए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में वेदांता की स्टरलाइट इंडस्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कै दौरान हुई पुलिस फायरिंग में 11 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 50 लोग जख्मी हुए हैं। घायल होने वालों में कई मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।

Published: 22 May 2018, 7:25 PM IST

स्टरलाइट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ लोग करीब महीने भर से प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगं का कहना है कि इस यूनिट के कारण इलाके में भूजल प्रदूषित हो रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने प्रदर्शन में मरने वाले और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को तीन-तीन लाख रुपए मुआवज़ा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मृतकों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की गई है। मामले की जांच के लिए एक जांच आयोग भी गठित किया जाएगा।

तमिलनाडु के राज्यपाल ने इस घटना में 11 लोगों की मौत की पुष्टी की है।

Published: 22 May 2018, 7:25 PM IST

यहां पिछले एक महीने से प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन मंगलवार को अचानक वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संयंत्र की तरफ जाने से रोकने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और पुलिस के वाहनों को पलट दिया। उन्होंने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार इकाई को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई थी।

Published: 22 May 2018, 7:25 PM IST

रैली निकालने की अनुमति न मिलने पर प्रदर्शनकारियों पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस ने पहले लाठी-चार्ज और आंसू गैस को गोलों का इस्तेमाल किया, और इसके बाद फायरिंग की। इस फायरिंग में नौ लोगों की जान चली गई।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे सरकारी आतंकवाद की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने वालों की यह हत्या है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।

Published: 22 May 2018, 7:25 PM IST

इस सारे मामले पर राजनीति शुरु हो गई है। डीएमके नेता एम के स्टालिन ने घटना का दौरा करने का ऐलान किया है।

Published: 22 May 2018, 7:25 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 May 2018, 7:25 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया पूरा भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर में संगाई महोत्सव को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ, सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प