पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इंटेलिजेंस चूक वाले बयान पर पार्टी के सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं भी मानता हूं कि पहलगाम में बड़ी चूक हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने वहां इंतजाम क्यों नहीं किए।
Published: undefined
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, "पहलगाम हमला इंटेलिजेंस की चूक है, क्योंकि जिस जगह को आतंकियों ने निशाना बनाया है, वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। सरकार और प्रशासन को मालूम था कि पहलगाम में हमले वाली जगह पर टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए, जो अफसोसजनक बात है। मैं भी मानता हूं कि पहलगाम में बड़ी चूक हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने वहां किस तरीके के इंतजाम किए थे, यह महत्वपूर्ण बात है। घायल और मृतकों तक मदद पहुंचने के लिए काफी समय लग गया, जो हैरानी की बात है।"
Published: undefined
तारिक अनवर ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ‘बातचीत से मामला हल’ होने वाले बयान पर कहा, "डिप्लोमेसी अपनी जगह चलती रहती है, कभी नाराजगी होती है तो कभी संवाद होता है, तो कभी लोग साथ में टेबल पर बैठते हैं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। अभी हमारे लिए टेबल पर बैठकर कूटनीति करने का समय नहीं है। मेरी निजी राय यह है कि इस समय हमें पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। अगर यह हमला पाकिस्तान की शरारत थी, तो हमें उसे सबक सिखाना चाहिए।"
Published: undefined
संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "मेरी राय है कि सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, क्योंकि जिस तरीके से मासूमों की जान गई है, उसके बावजूद सरकार का रवैया उदासीन है। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर जाने के बजाए बिहार जाने को प्राथमिकता दी। उन्हें (प्रधानमंत्री) बिहार का चुनाव नजर आया, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई। मगर उनके लिए यह प्राथमिकता नहीं थी।
Published: undefined
तारिक अनवर ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि कहां चूक हुई है। साथ ही यह भी बताना चाहिए कि सरकार देश में सुरक्षा-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए क्या कर रही है।" उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी ने ऑल पार्टी मीटिंग में अपनी बात रखी और मुझे लगता है कि सरकार इस मामले को नजरअंदाज करने का काम कर रही है, जो दुखद बात है। पूरा देश और दुनिया जानना चाहती है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार क्या कर रही है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined