
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही ये भी दावा किया है कि शिवसेना शिंदे के 35 विधायक टूटने वाले हैं। संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने दावा किया कि रवींद्र चव्हाण स्टेट प्रेसिडेंट हैं। उन्हें इसी मकसद से अपॉइंट किया गया है।
Published: undefined
बता दें कि संजय राउत का बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है जब महाराष्ट्र में नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने चुनाव को लेकर भी बड़ा आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महायुति सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर पैसों का खेल चल रहा है। चुनाव आयोग को इसमें दखल देना चाहिए। पैसों के बल पर राजनीति करना लोकतंत्र के लिए खतरा है।
Published: undefined
संजय राउत ने आगे कहा, "कल चुनाव है और मंत्री कहते हैं कि 1 तारीख को ‘लक्ष्मी दर्शन’ होगा। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।" संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में नगरपालिका और नगर पंचायत चुनावों में पहले कभी इतना पैसा नहीं बहाया गया था। अब तो एक चुनाव के लिए 10–15 करोड़ रुपये का बजट और 5–6 हेलिकॉप्टर लगाए जा रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined