हालात

यूपी के प्रयागराज में एक दलित को जिंदा जलाकर मारा गया, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रयागराज की धरती पर एक दलित को जिंदा जलाकर मार दिया गया... इस सरकार में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त है। यहां जंगल राज कायम है... हम इसकी जितनी निंदा करें, वह कम है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा, "... आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है। आज हम उनके जन्म दिवस पर आए हैं... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महान व्यक्ति के जन्म दिवस से एक दिन पूर्व प्रयागराज की धरती पर एक दलित को जिंदा जलाकर मार दिया गया... इस सरकार में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त है। यहां जंगल राज कायम है... हम इसकी जितनी निंदा करें, वह कम है।"

Published: undefined

गौरतलब है कि यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव जला दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी।

सहायक पुलिस आयुक्त (करछना) वरुण कुमार ने बताया था कि रविवार सुबह सूचना मिली कि असौटा गांव में एक बाग में अधजला शव मिला है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान देवी शंकर के रूप में की। कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर में शंकर की हत्या का आरोप दिलीप सिंह और अन्य पर लगाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined