दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक इमारत में मंगलवार दोपहर लगी भीषण आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां तैनात की गई हैं।x
Published: undefined
एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न दो बजकर 35 मिनट पर ब्लॉक ई तीन में ‘अनारकली कॉम्प्लेक्स’ में लगी आग के बारे में सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया, “हमने तुरंत दमकल की आठ गाड़ियां तैनात कीं और आग बुझाने का काम जारी है।” पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने बताया कि आग पास के डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक फैल गई। मौके पर दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास खड़ी कई कारें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि आग पास के एक बैंक तक भी फैल गई।
Published: undefined
दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी फायर चीफ एस.के. दुआ ने कहा, "सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भेजी गईं...25 दमकल की गाड़ियां मोके पर मौजूद हैं। आग नियंत्रण में है...किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है..."
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined