हालात

दिल्ली: मिठाई की दो दुकानों में भीषण आग, हुआ भारी नुकसान, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है। इमारत की ऊपरी दो मंजिलों से काले धुएं के साथ भारी लपटें निकलती देखी गईं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली में आग लगने से दो मिठाई की दुकानें जल कर खाक हो गई। कुछ देर के लिए इमारत के अंदर फंसे 3 लोगों को दमकलकर्मियों ने बचा लिया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें एस-12, गांधी चौक, मोहन गार्डन, उत्तम नगर में मिठाई की दुकानों में आग लगने की घटना के बारे में सुबह करीब 10.45 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

Published: 13 Feb 2022, 1:06 PM IST

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है। इमारत की ऊपरी दो मंजिलों से काले धुएं के साथ भारी लपटें निकलती देखी गईं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Published: 13 Feb 2022, 1:06 PM IST

सुबह करीब 11.45 बजे एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। यह घटना दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 7 फरवरी को एक घर में आग लगने के ठीक छह दिन बाद हुई है। तब किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं मिली। हालांकि, एक व्यक्ति को कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Published: 13 Feb 2022, 1:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Feb 2022, 1:06 PM IST