हालात

नए साल के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट

ऑयल कंपनियों की ओर से की गई इस बढ़ोतरी में प्रति कॉमर्शियल सिलेंडर 111 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसका सीधा असर होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, कैटरिंग और छोटे व्यापारियों पर पड़ने वाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नए साल 2026 के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव करते हुए 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में लागू कर दी गई है।

हालांकि, आम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल राहत की बात यह है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Published: undefined

कॉमर्शियल सिलेंडर 111 रुपये तक महंगा

ऑयल कंपनियों की ओर से की गई इस बढ़ोतरी में प्रति कॉमर्शियल सिलेंडर 111 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसका सीधा असर होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, कैटरिंग और छोटे व्यापारियों पर पड़ने वाला है। इसका असर जनता पर भी पड़ सकता है, क्यों कि होटल में मिलने वाली चीजें महंगी हो सकती हैं।

Published: undefined

1 जनवरी 2026 से प्रमुख शहरों में नए रेट

  • दिल्ली: पहले 1580.50 रुपये अब 1691.50 रुपये

  • कोलकाता: पहले 1684 रुपये अब 1795 रुपये

  • मुंबई: पहले 1531.50 रुपये अब 1642.50 रुपये

  • चेन्नई: पहले 1739.50 रुपये अब 1849.50 रुपये

इन नए दामों के साथ नए साल की शुरुआत में ही कॉमर्शियल गैस पर खर्च बढ़ गया है। इससे पहले लगातार दो महीनों (दिसंबर और नवंबर) तक कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए थे।

Published: undefined

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर

जहां कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार–चढ़ाव जारी है, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कई महीनों से स्थिर बनी हुई हैं।

14 किलो घरेलू LPG के मौजूदा रेट

  • दिल्ली: 853 रुपये

  • कोलकाता: 879 रुपये

  • मुंबई: 852 रुपये

  • चेन्नई: 868 रुपये

यह कीमतें अप्रैल 2025 से अब तक बिना बदलाव के बनी हुई हैं और 1 दिसंबर के बाद भी इनमें कोई संशोधन नहीं किया गया है।

Published: undefined

कारोबारियों पर बढ़ेगा दबाव

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से होटल और फूड बिजनेस से जुड़े लोगों की लागत बढ़ने की आशंका है। विशेषज्ञों के मुताबिक इसका असर खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी पड़ सकता है। वहीं, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रहने से आम परिवारों को फिलहाल किसी अतिरिक्त बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined