
नए साल 2026 के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव करते हुए 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में लागू कर दी गई है।
हालांकि, आम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल राहत की बात यह है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Published: undefined
ऑयल कंपनियों की ओर से की गई इस बढ़ोतरी में प्रति कॉमर्शियल सिलेंडर 111 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसका सीधा असर होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, कैटरिंग और छोटे व्यापारियों पर पड़ने वाला है। इसका असर जनता पर भी पड़ सकता है, क्यों कि होटल में मिलने वाली चीजें महंगी हो सकती हैं।
Published: undefined
दिल्ली: पहले 1580.50 रुपये अब 1691.50 रुपये
कोलकाता: पहले 1684 रुपये अब 1795 रुपये
मुंबई: पहले 1531.50 रुपये अब 1642.50 रुपये
चेन्नई: पहले 1739.50 रुपये अब 1849.50 रुपये
इन नए दामों के साथ नए साल की शुरुआत में ही कॉमर्शियल गैस पर खर्च बढ़ गया है। इससे पहले लगातार दो महीनों (दिसंबर और नवंबर) तक कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए थे।
Published: undefined
जहां कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार–चढ़ाव जारी है, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कई महीनों से स्थिर बनी हुई हैं।
14 किलो घरेलू LPG के मौजूदा रेट
दिल्ली: 853 रुपये
कोलकाता: 879 रुपये
मुंबई: 852 रुपये
चेन्नई: 868 रुपये
यह कीमतें अप्रैल 2025 से अब तक बिना बदलाव के बनी हुई हैं और 1 दिसंबर के बाद भी इनमें कोई संशोधन नहीं किया गया है।
Published: undefined
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से होटल और फूड बिजनेस से जुड़े लोगों की लागत बढ़ने की आशंका है। विशेषज्ञों के मुताबिक इसका असर खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी पड़ सकता है। वहीं, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रहने से आम परिवारों को फिलहाल किसी अतिरिक्त बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined