
मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 को रविवार देर रात उस समय आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जब उड़ान के दौरान विमान के एक इंजन में खराबी की सूचना मिली। कोलकाता एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Published: undefined
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के तुरंत बाद पायलट ने इमरजेंसी की घोषणा की। पूरी सुरक्षा प्रक्रिया के तहत कोलकाता एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी। विमान ने रात 11:38 बजे सुरक्षित लैंडिंग की, जिसके बाद आपातकालीन स्थिति को वापस ले लिया गया।
Published: undefined
स्पाइसजेट ने इस घटना पर कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता है। कंपनी ने तकनीकी खराबी के कारणों की जांच शुरू कर दी है। विमान को फिलहाल इंजीनियरिंग जांच के लिए रोका गया है।
Published: undefined
इससे पहले 12 सितंबर 2025 को गुजरात के कंडला एयरपोर्ट से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की Q400 फ्लाइट को भी तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।
टेकऑफ के बाद विमान का एक बाहरी पहिया रनवे पर गिरा पाया गया था। इसके बावजूद विमान ने सुरक्षित रूप से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर 3:51 बजे रनवे 27 पर लैंडिंग की थी।
स्पाइसजेट प्रवक्ता ने उस समय बताया था, “कंडला से मुंबई जा रही Q400 विमान के टेकऑफ के बाद रनवे पर एक पहिया पाया गया। विमान ने SOP के अनुसार इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्रियों ने सामान्य रूप से उतरकर टर्मिनल तक पहुंच बनाई।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined