हालात

झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात ले जा रही बस पलटी, 9 लोगों की मौत, 80 घायल

पुलिस के अनुसार, बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ की ओर जा रही थी। बस में करीब 90 यात्री सवार थे। जैसे ही बस घाटी के पास पहुंची, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर पलट गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

झारखंड के लातेहार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बारात लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा महुआडांड़ पुलिस थाना इलाके के ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुआ, जहां सड़क की ढलान और अचानक नियंत्रण बिगड़ने से बस पलट गई।

Published: undefined

छत्तीसगढ़ से झारखंड आ रही थी बारात

पुलिस के अनुसार, बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ की ओर जा रही थी। बस में करीब 90 यात्री सवार थे। जैसे ही बस घाटी के पास पहुंची, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर पलट गई।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं शामिल थीं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

Published: undefined

इलाज के दौरान बढ़ा मृतकों का आंकड़ा

हादसे के बाद घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक, लातेहार अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं, गुमला सदर अस्पताल में भी दो घायलों ने दम तोड़ दिया।

गुमला के सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि 9 घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जिनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस तरह हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई।

Published: undefined

कई घायल रांची रेफर

उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) विपिन कुमार दुबे ने जानकारी दी कि 60 घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि 20 से अधिक लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा जा रहा है। प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Published: undefined

मृतकों की पहचान

पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों में रेशांति देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनमती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां शामिल हैं। लातेहार अस्पताल में जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।

Published: undefined

बस चालक ने बताई हादसे की वजह

बस चालक विकास पाठक ने हादसे की वजह बताते हुए कहा कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। उसने बताया कि हैंडब्रेक लगाने और इंजन बंद करके बस को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ढलान पर वाहन पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका और अंततः बस पलट गई।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए लातेहार के उपायुक्त को घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Published: undefined

शोक में बदली शादी की खुशियां

हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। जिस बारात में गीत-संगीत और खुशियों का माहौल होना था, वह पल भर में दर्द और चीख-पुकार में बदल गया। प्रशासन और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है, जबकि हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined