हालात

दिल्ली चुनाव में हार के बाद मुश्किल में AAP! दफ्तर में लटका ताला, 3 महीने से नहीं दिया किराया

भोपाल में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर मकान मालिक ने ताला जड़ दिया है। मकान मालिक के मुताबिक, 3 महीने से दफ्तर का किराया नहीं चुकाया गया था। ऐसे में उन्हें दफ्तर बंद करना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आम आदमी पार्टी को अलग-अलग मोर्चों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल से परेशान करने वाली खबर सामने आई है।

Published: undefined

भोपाल में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर मकान मालिक ने ताला जड़ दिया है। मकान मालिक के मुताबिक, 3 महीने से दफ्तर का किराया नहीं चुकाया गया था। ऐसे में उन्हें दफ्तर बंद करना पड़ा। भोपाल में आम आदमी पार्टी का दफ्तार किराए के मकान पर चल रहा था।

Published: undefined

मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव रमाकांत पटेल ने कहा कि जब हम ईमानदारी से काम करते हैं। चीजें सुधर जाएंगी। हम ईमानदार हैं। अभी हमारी पार्टी के पास फंड नहीं है। इसलिए हम ऐसा नहीं कर सकते। पटेल ने कहा कि वे स्थानीय फंड से पार्टी के कामों का प्रबंधन किया जाता है। उनके कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined