हालात

ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट को AAP ने बताई झूठी, 4 गुना ज्‍यादा ऑक्‍सीजन डिमांड करने का केजरीवाल सरकार पर आरोप

कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर रहने के वक्त दिल्ली सहित पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा था। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का मसला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। अब कोर्ट द्वारा गठित ऑडिट टीम ने बताया है कि दिल्‍ली सरकार ने जरूरत से चार गुना ज्‍यादा ऑक्‍सीजन की डिमांड की थी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कोरोना वायरस के दूसरी लहर के दौरान देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिले थे। इन राज्यों में दिल्ली भी शामिल थी। लेकिन ऑक्सीजन की कमी दिखाने के मामले में दिल्ली सरकार अब घिर गई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ऑक्सीजन ऑडिट टीम की रिपोर्ट से केजरीवाल सरकार पर गंभीर सवाल उठे हैं। ऑडिट टीम ने छानबीन में पाया कि दिल्‍ली सरकार ने जरूरत से चार गुना ज्‍यादा ऑक्‍सीजन की डिमांड की थी।

Published: undefined

कमेटी की रिपोर्ट की माने तो सुप्रीम कोर्ट को यह बताया गया है कि मांग के अनुरूप दिल्ली को ऑक्सीजन की अतिरिक्त आपूर्ति की गई थी। जिससे 12 राज्यों में आक्सीजन सप्‍लाई प्रभावित हुई थी।

Published: undefined

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ऑडिट टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली में बिस्तर क्षमता के हिसाब से 289 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन की आवश्यकता थी, जबकि दिल्ली सरकार द्वारा 1,140 एमटी ऑक्‍सीजन की मांग की गई थी।

Published: undefined

ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट से यह भी जानकारी मिली है कि दिल्ली को जितनी ऑक्सीजन की जरूरत उसे ज्यादा की डिमांड की गई और मिली भी। इसका असर दूसरे राज्यों पर देखने मिला। दिल्ली को ज्यादा मिलने से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ऑक्सीजन की कमी से बुरी तरफ से जूझे।

Published: undefined

ऑक्सीजन की मांग से जुड़े इस विवाद पर सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस तरह के किसी रिपोर्ट से इनकार किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने साफ किया, “दिल्ली सरकार पर प्रश्न उठाने वाली ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, “एक तथाकथित रिपोर्ट बताई जा रही है कि दिल्ली में जब कोरोना का पीक था तो ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और ऑक्सीजन की मांग 4 गुना बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई थी। बीजेपी के नेता जिस तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं, ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की, सबका कहना है कि उन्होंने किसी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं। मैं बीजेपी नेताओं को चुनौती देता हूं कि वो रिपोर्ट लेकर आओ जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने मंजूरी दी हो।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1,022 अंक चढ़ा, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर के करीब और सोना-चांदी भी चमके

  • ,
  • बिहार: बेटे को मंत्री बनाते ही उपेंद्र कुशवाहा को झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई नेताओं का पार्टी से इस्तीफा

  • ,
  • खेल: WTC तालिका में पांचवें स्थान पर खिसका भारत और गंभीर ने बताया कौन करेगा उनके भविष्य का फैसला

  • ,
  • प्रदूषण के कारण डिजिटल सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस ने हालात को गंभीर बताते हुए दिया संकेत

  • ,
  • टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है...