हालात

UP: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में हादसा, एंट्री गेट पर गिरी दीवार, मची अफरा-तफरी!

हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल देखा गया। फिलहाल मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही दीवार की मरम्मत के लिए एक टीम मौके पर बुलाई गई है। बड़ा इमामबाड़ा भूल-भूलैया के नाम से मशहूर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में बड़ा हादसा होने से टल गया है। लगातार हो रही बारिश के बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट पर दीवार गिर गई है। गनीमत यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कुछ लोग मौके पर मौजूद थे। यह लोग बड़ा इमामबाड़ा घूमने के लिए यहां आए थे।

Published: undefined

हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल देखा गया। फिलहाल मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही दीवार की मरम्मत के लिए एक टीम मौके पर बुलाई गई है। बड़ा इमामबाड़ा भूल-भूलैया के नाम से मशहूर है।

Published: undefined

बड़ा इमामबाड़े को किसने और कब बनवाया था?

लखऊ के बड़ा इमामबाड़े का निर्माण आसफउद्दौला ने 1784 में अकाल राहत परियोजना के तहत करवाया था। यह विशाल गुम्बदनुमा हॉल 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है। ईरानी निर्माण शैली की यह विशाल गुंबदनुमा इमारत को हुसैन अली की शहादत की याद में बनाया गया था। बताया जाता है कि इसे बनाने में उस समय 5 से 10 लाख रुपये की लागत आई थी। यही नहीं, इस इमारत के पूरा होने के बाद भी नवाब इसकी साज सज्जा पर 4 से 5 लाख रुपए सालाना खर्च करते थे।

Published: undefined

बड़ा इमामबाड़े की खासियत

इमारत की छत तक जाने के लिए 84 सीढ़ियां हैं जो ऐसे रास्ते से जाती हैं जो किसी अन्जान व्यक्ति को भ्रम में डाल दें ताकि आवांछित व्यक्ति इसमें भटक जाए और बाहर न निकल सके। इसीलिए इसे भूलभुलैया के नाम से भी जाना जाता है। इमारत की कल्पना और कारीगरी बेहद शानदार है। इमारत में ऐसे झरोखे बनाए गए हैं जहां वे मुख्य द्वारों से प्रविष्ट होने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सकती है, जबकि झरोखे में बैठे व्यक्ति को वह नहीं देख सकता। दीवारों को इस तकनीक से बनाया गया है ताकि अगर कोई फुसफुसाकर भी बात करे तो दूर तक भी वह आवाज साफ सुनाई पड़ती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined