हालात

केंद्र पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, नीतीश सरकार को बताया ‘खटारा’, तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को जमकर घेरा

तेजस्वी यादव ने नेताओं को गंभीर आपराधिक मामलों में हटाने के प्रस्ताव को राजनीतिक ब्लैकमेलिंग बताया और केंद्र पर हमला बोला। ‘वोटर बचाओ अधिकार यात्रा’ पर उन्होंने कहा कि जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इससे बीजेपी व चुनाव आयोग की पोल खुल गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को गंभीर आपराधिक मामलों में हटाने संबंधी प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "ये बिल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को निशाना बनाने के लिए लाया गया है। इनका सिर्फ एक ही काम है ब्लैकमेल करना। ईडी मामलों में अगर पीएमएलए लग जाए तो जल्दी जमानत मिलना मुश्किल हो जाता है। ये सब लोगों को प्रताड़ित करने की साज़िश है। देश बनाने की जगह इसे बिगाड़ने का काम किया जा रहा है।"

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने अपनी ‘वोटर बचाओ अधिकार यात्रा’ को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "बिहार की जनता जागरूक है और अपने अधिकार जानती है। हमारी यात्रा को लोगों का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। यह ऐतिहासिक यात्रा है, जिसने बीजेपी और चुनाव आयोग की पोल खोल दी है। आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को करारा जवाब देगी।"

Published: undefined

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा, "वो जो भी करना चाहें कर लें लेकिन कुछ हासिल नहीं होगा। बिहार की जनता एनडीए की सच्चाई जान चुकी है। गरीबी, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, पलायन, निवेश की कमी कुछ भी सुधरा नहीं है। राज्य में न तो नई फैक्ट्रियां लग रही हैं, न ही चीनी और जूट मिल। जनता परेशान और मायूस है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। लोग इस 'खटारा सरकार' से मुक्ति चाहते हैं और नया बिहार बनाना चाहते हैं। इस बार जनता बदलाव लाएगी।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined