हालात

नौसेना प्रमुख का पदभार संभलाने के बाद एडमिरल करमबीर सिंह बोले- हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने शुक्रवार को नौसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया। उन्होंने एडमिरल सुनील लांबा की जगह ली है। 31 मई को लांबा का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली में एडमिरल करमबीर सिंह ने नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाल लिया है। एडमिरल करमबीर सिंह ने एडमिरल सुनील लांबा की जगह ली है। 31 मई को सुनील लांबा का कार्यभार खत्म हो रहा है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी यह कोशिश रहोगी कि मैं राष्ट्र को एक नौसेना प्रदान करूं जो मजबूत, विश्वसनीय और समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार हो।

Published: 31 May 2019, 12:01 PM IST

मोदी सरकार ने थल सेना की तरह नौसेना में भी सीनियर के रहते जूनियर अफसर को प्रमुख बनाया है। वाइस एडमिरल सिंह से 6 महीने सीनियर वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने इसके खिलाफ आर्म्ड फोर्सेज ट्राइब्यूनल (एएफटी में अपील कर रखी है।

Published: 31 May 2019, 12:01 PM IST

सीनियर वाइस एडमिरल बिमल वर्मा के वकील अंकुर छिब्बर ने कहा कि आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल (एएफटी) ने मामले की सुनवाई 17 जुलाई को तय की है क्योंकि सरकार ने ट्रिब्यूनल के समक्ष करमबीर सिंह की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए और समय की मांग की थी।

बता दें कि सरकार ने थल सेना की तरह नौसेना में भी सीनियर के रहते जूनियर अफसर को प्रमुख बनाया है।

Published: 31 May 2019, 12:01 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 31 May 2019, 12:01 PM IST