हालात

अफगानिस्तानः तालिबान ने सरकार के मीडिया प्रमुख की हत्या की, आतंकी संगठन का क्रूरतम चेहरा आया सामने

युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में तालिबान का एक बार फिर क्रूर चेहरा सामने आया है। तालिबानी आतंकियों ने अफगान सरकार के शीर्ष मीडिया अधिकारी दावा खान मेनापाल की हत्या कर दी है। तालिबान ने मेनापाल की हत्या तब की जब वह नमाज पढ़ रहे थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अफगानिस्तान में जारी तालिबान के कहर के बीच सरकारी मीडिया और सूचना केंद्र के प्रमुख दावा खान मेनापाल की शुक्रवार को हत्या कर दी गई। अफगान आंतरिक मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तालिबान ने मेनापाल की हत्या शुक्रवार की नमाज पढ़ते वक्त की। मेनापाल देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी की टीम में प्रवक्ता के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके थे।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक तालिबान ने दावा खान मेनापाल की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि मेनापाल की हत्या मुजाहिदीन द्वारा एक खास हमले में की गई। मेनापाल को उनके कर्मों की सजा दी गई है। साथ ही तालिबान ने आगे भी इस तरह के हमलों के संकेत दिए हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि अमेरिकी और नाटो सैनिकों के अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले के बाद से युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान में विरोधियों की आवाजें दबाने के लिए तालिबानी आतंकवादी कई हत्याएं कर चुके हैं। इनमें कई सामाजिक कार्यकर्ता, नौकरशाह और न्यायाधीश भी शामिल हैं। दावा खान मेनापाल की हत्या भी विरोधियों की आवाज दबाने की कड़ी का हिस्सा है।

Published: undefined

बता दें कि अमेरिकी और नाटो सैनिकों के अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के बाद से पिछले कुछ महीनों में तालिबान और अफगान सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई तेज हो गई है, जिसकी वजह से देश का बड़ा हिस्सा युद्धग्रस्त क्षेत्र में बदल गया है। तालिबान कई छोटे जिलों और प्रांतों को अपने नियंत्रण में ले चुका है और अब प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करने की कोशिश में लगा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप