हालात

दिल्ली में कोरोना और डेंगू के बाद स्वाइन फ्लू ने बढ़ाई टेंशन! लगातार बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग, लोकनायक अस्पताल, मैक्स, अपोलो और फोर्टिस के अलावा आकाश अस्पताल में 31 अक्तूबर तक स्वाइन फ्लू के 80 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली में कोरोना और डेंगू के कहर के बीच स्वाइन फ्लू के मामले भी सामने आ रहे हैं। दिल्ली में 31 जुलाई तक स्वाइन फ्लू के सिर्फ दो ही मरीज मिले थे, लेकिन अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक यह संख्या बढ़कर 80 से ज्यादा हो गई है। जिसे लेकर सरकार भी अलर्ट हुई है।

Published: undefined

एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग, लोकनायक अस्पताल, मैक्स, अपोलो और फोर्टिस के अलावा आकाश अस्पताल में 31 अक्टूबर तक स्वाइन फ्लू के 80 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात है कि स्वाइन फ्लू के चलते दिल्ली में अभी तक कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।

दिल्ली एम्स के डॉ नवल विक्रम का कहना है कि कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू और गंभीर श्वसन रोग इत्यादि के लक्षण लगभग एक जैसे हैं। ऐसे में यह पता करना मुश्किल है कि ये मरीज किस संक्रमण से ग्रस्त है। अगर किसी मरीज को फ्लू या सांस की दिक्कत है तो उसे जांच जरूर कराना चाहिए।

कैसे फैलता है स्वाइन फ्लू

खांसते या छींकते समय हवा के साथ निकलने वाली छोटी-छोटी बूंदों से.

हाथ मिलाने या गले मिलने से

किसी संक्रामक सतह के संपर्क में आने स

इस तरह करें बचाव

भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें

दो दिन से अधिक समय तक बुखार नहीं उतर रहा है तो डॉक्टरों से संपर्क करें

मास्क पहनकर रखें

साफ-सफाई का ध्यान रखें

तबीयत खराब होने पर खुद को आईसोलेट रखें

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined