हालात

ताजमहल के बाद अब आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी मिली, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

इससे पहले उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग को तीन दिसंबर को आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला था। इसके बाद पूरे ताज परिसर की सघन जांच की गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

ताजमहल के बाद अब आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी मिली, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
ताजमहल के बाद अब आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी मिली, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला फोटोः सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश में आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को हड़कंप मच गया। धमकी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को ईमेल से मिली थी। धमकी के बाद एयरपोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Published: undefined

आगरा के खेरिया में स्थित इस हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन सुविधा के साथ-साथ वायुसेना के लिए बेस स्टेशन के रूप में भी उपयोग किया जाता है। सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया, “सोमवार पूर्वाह्न 11 बजकर 56 मिनट पर सीआईएसएफ को एक ईमेल मिला, जिसमें हवाई अडडा परिसर के बाथरूम में बम रखे होने का जिक्र था। सूचना मिलने के बाद हवाई अड्डा परिसर में बम निरोधक दस्ता भेजा गया। सुरक्षा जांच की गई।”

Published: undefined

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरे एयरपोर्ट परिसर की बम निरोधक दस्ते ने सघन जांच की। जांच के दौरान कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि बम की धमकी झूठी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब धमकी वाला ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। झूठी धमकी के मामले में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Published: undefined

इससे पहले प्रदेश के पर्यटन विभाग को तीन दिसंबर को आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला था। इसके बाद पूरे ताज परिसर की सघन जांच की गई, जिसमें कुछ नहीं मिला। अपर पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि आगरा पुलिस को ईमेल के दावों से संबंधित कुछ भी नहीं मिला और धमकी के बाद ताजमहल के आसपास सुरक्षा जांच की गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined