हालात

सीबीआई निदेशक पद पर वापस आते ही एक्शन में आलोक वर्मा, पलट दिए नागेश्वर राव के ज्यादातर ट्रांसफर ऑर्डर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को सीबीआई निदेशक का पद संभालते ही आलोक वर्मा ने अपनी जगह अंतरिम चीफ बनाए गए के. नागेश्वर राव द्वारा जारी सभी ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिए हैं। राव ने पद संभालते ही वर्मा की टीम के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आलोक वर्मा ने 77 दिन के बाद बुधवार को सीबीआई निदेशक का कार्यभार फिर से संभाला। जांच एजेंसी के प्रमुख का पद फिर से संभालते ही उन्होंने खुद की जगह अंतरिम निदेशक बनाए गए एम नागेश्वर राव के सभी ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिए हैं। बतौर निदेशक राव ने वर्मा के कई नजदीकी अधिकारियों का तबादला कर दिया था। पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पद संभालते ही वर्मा ट्रांसफर ऑर्डर को रद्द कर सकते हैं। वर्मा के इस कदम से सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ दायर एफआईआर की जांच में तेजी आने के भी कयास लगने लगे हैं।

Published: undefined

सीबीआई में हुए विवाद के बीच केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर 2018 को देर रात आदेश जारी कर आलोक वर्मा के अधिकार सीज कर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था और एम नागेश्वर राव को एजेंसी का अंतरिम निदेशक नुयुक्त कर दिया था। सरकार ने साथ में ही राकेश अस्थाना को भी छुट्टी पर भेज दिया था। आलोक वर्मा ने सरकार के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए खुद को फिर से पद पर बहाल किए जाने की मांग की थी। सरकार ने कोर्ट में कहा था कि एजेंसी के दो सबसे सीनियर अधिकारी एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे, ऐसे में यह कदम उठाना जरूरी था। इस पर शीर्ष अदालत ने सीवीसी को वर्मा के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। सीवीसी जांच के बाद हुई सुनवाई में अदालत ने सरकार की दलील को खारिज करते हुए सरकार के आदेश को रद्द कर दिया, जिसके बाद बुधवार को वर्मा ने फिर से अपना कार्यभार संभाला।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप