हालात

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर, सामने आई तस्वीरें, देखें

बादल फटने के बाद पूरे जिले में भारी बारिश के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। सड़कों को खोला जा रहा है।

चमोली में बादल फटने के बाद की तस्वीर।
चमोली में बादल फटने के बाद की तस्वीर। फोटो: सोशल मीडिया

उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से भीषण तबाही मची है। बादल फटने के बाद से दो लोग लापता हैं। कई जानवर मलबे में दब गए हैं। बादल फटने के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। इलाके में प्रशासन बड़े स्तर पर राहत और बचाव अभियान चला रहा है।

Published: undefined

बादल फटने के बाद पूरे जिले में भारी बारिश के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। सड़कों को खोला जा रहा है।

Published: undefined

चमोली जिले में मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है, जिससे एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। सड़क को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।

Published: undefined

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि देवाल के मोपाटा भूस्खलन क्षेत्र में राहत कार्य स्थानीय लोग कर रहे हैं। दूसरी ओर, DDRF टीम और तहसीलदार देवाल की ओर जाने वाली बंद सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।

Published: undefined

नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। चमोली पुलिस ने अपील की है कि सभी लोग, जिनके मकान नदी किनारे बने हैं, कृपया तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।

Published: undefined

उत्तराखंड के श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है। इलाके से भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।

Published: undefined

भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिलों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज के लिए बंद कर दिया गया है।

Published: undefined

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने सुरक्षा के मद्देनजर 29 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • कीव पर रूस ने दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें, हमले में 23 लोगों की मौत, 53 घायल, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल

  • ,
  • बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, पवन खेड़ा बोले- जनता सब देख रही है, ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में फिर तबाही! रुद्रप्रयाग-चमोली में फटा बादल, कई फंसे, बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूबा

  • ,
  • महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित, राहत-बचाव कार्य जारी

  • ,
  • डायमंड लीग फाइनल: गोल्ड से फिर चुके नीरज चोपड़ा, 91.51 मीटर थ्रो के साथ जूलियन वेबर ने जीता खिताब