हालात

केरल: थिरुनेल्ली मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी ने अपने पिता को किया याद, कहा- पुरानी यादों के साथ लौटा हूं

केरल के वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री की तरह नहीं हूं। मैं यहां आपलोगों से झूठ बोलने नहीं आऊंगा। मैं आप लोगों से और यहां से कुछ महीनों का रिश्ता नहीं चाहता, बल्कि जीवन भर का रिश्ता बनाना चाहता हूं।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia 

केरल के वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने थिरुनेल्ली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि एक थिरुनेल्ली एक खूबसूरत मंदिर है, आज में वहां गया, पिता से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि 1991 यहां के पापनाशिनी नदी में मेरे पिता की अस्थियों को विसर्जित किया गया था, पुरानी यादों के साथ मैं लौटा हूं।

Published: 17 Apr 2019, 3:37 PM IST

थिरुनेल्ली मंदिर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “देश में एक व्यक्ति की हुकूमत है, यह आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा है। मैं पिछले कई महीनों में देश के अलग-अगल हिस्से में घूमा। देश के लोगों की यह आवाज है कि सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। हमारे देश का वह इतिहास नहीं है जो पीएम मोदी अपने भाषणों में बताते रहे हैं।”

Published: 17 Apr 2019, 3:37 PM IST

थिरुनेल्ली मंदिर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “देश में एक व्यक्ति की हुकूमत है, यह आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा है। मैं पिछले कई महीनों में देश के अलग-अगल हिस्से में घूमा। देश के लोगों की यह आवाज है कि सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। हमारे देश का वह इतिहास नहीं है जो पीएम मोदी अपने भाषणों में बताते रहे हैं।”

Published: 17 Apr 2019, 3:37 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं यह संदेश देना चाहता था कि जितना देश का उत्तरी हिस्सा अहम है, उतना ही दक्षिण हिस्सा भी अहम यही वजह है कि मैंने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “मैं यहां पर आपकी बातों और विचारों को सुनने और समझने आया हूं, अपनी बात कहने नहीं आया हूं। मैं यहां पर एक राजनीतिज्ञ के रूप में नहीं आया हूं। मैं आप सभी का इस बात के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने मुझे वायनाड से अपने नेतृत्व करने का मौका दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रधानमंत्री की तरह नहीं हूं। मैं यहां आपलोगों से झूठ बोलने नहीं आऊंगा। मैं आपकी समझ, ज्ञान और विद्वता का सम्मान करता हूं। मैं आपलोगों से और यहां से कुछ महीनों का रिश्ता नहीं चाहता, बल्कि जीवन भर का रिश्ता बनाना चाहता हूं।”

इससे पहले राहुल गांधी ने वायनाड के थेरुनेली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पुजारी के निर्देशानुसार राहुल गांधी ने अपने पिता, दादी और पूर्वजों और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए पूजा की है।

Published: 17 Apr 2019, 3:37 PM IST

गौरतलब है कि राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के साथ ही केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी जब इसके पहले वायनाड में अपना नामांकन दाखिल करने आए तो उस दौरान उन्होंने एक रोड शो भी किया था।

Published: 17 Apr 2019, 3:37 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Apr 2019, 3:37 PM IST