हालात

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश

शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान मिराज 2000 था। यह विमान खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल पायलटों की देखभाल की।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश फोटोः IANS

भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई। राहत की बात यह है कि दोनों पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहे और दोनों सुरक्षित हैं। वायु सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Published: undefined

एयरफोर्स के सेंट्रल एयर कमांड के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान गुरुवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण दोपहर करीब 2.40 बजे शिवपुरी (ग्वालियर) के बरहेटा सानी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Published: undefined

मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान मिराज 2000 था। यह विमान खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनकी देखभाल की। बाद में पहुंची पुलिस ने दोनों पायलट को अपनी सुरक्षा में ले लिया।

Published: undefined

वायुसेना के प्लेन के हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटना पर एडिशनल एसपी संजीव मूले ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2.30 बजे हुई। ग्वालियर एयरफोर्स बेस का एक विमान करैरा थाना क्षेत्र के सुनारी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। कोई ग्रामीण घायल नहीं हुआ। दोनों पायलटों को वहां से रेस्क्यू किया जा रहा है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined