हालात

एयर इंडिया के विमान में फिर आई तकनीकी खराबी, मुंबई से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट लौटी वापस

एयर इंडिया ने बताया कि यात्रियों को फुल रिफंड या कॉम्प्लिमेंटरी रिशेड्यूलिंग की सुविधा दी गई। इसी तरह की घटना 16 अगस्त को भी इसी रूट पर हुई थी, जब एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई थी।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

एयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क (अमेरिका) जाने वाली फ्लाइट एआई191 को उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा। एयरलाइन ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतर गया और जरूरी निरीक्षण किया जा रहा है।

Published: undefined

यात्रियों और शेड्यूल की जानकारी अभी नहीं मिली

एयरलाइन ने प्रारंभिक बयान में अभी तक विमान में सवार कुल यात्रियों की संख्या और प्रस्थान और वापसी के समय की जानकारी साझा नहीं की है। सामान्य शेड्यूल के अनुसार, एआई191 फ्लाइट मुंबई से रात 01:10 बजे प्रस्थान करती और 16 घंटे 15 मिनट की यात्रा के बाद न्युवार्क सुबह 07:55 बजे पहुंचती।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा CM के विमान की लैंडिंग में आई दिक्कत, हवा में काटता रहा चक्कर, कोलकाता भेजा गया, एयर इंडिया ने बताया कारण

Published: undefined

एआई144 फ्लाइट भी कैंसल

फ्लाइट एआई191 के कैंसल होने के कारण न्युवार्क से मुंबई आने वाली फ्लाइट एआई144 को भी रद्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: इंदौर जा रहा एयर इंडिया विमान इंजन में आग के संकेत के बाद दिल्ली लौटा, सभी यात्री सुरक्षित

Published: undefined

पूर्व में भी हुई थी तकनीकी समस्या

पिछले शुक्रवार दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण मिलान हवाई अड्डे पर रुकी रही, जिससे दिवाली से ठीक पहले 250 से ज्यादा यात्री फंसे थे। एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को होटल, भोजन और यात्रा की सुविधा प्रदान की थी।

इसे भी पढ़ें: फुकेत जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में आई तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के 16 मिनट बाद ही वापस लौटा

Published: undefined

एयरलाइन की प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपाय

एयर इंडिया ने बताया कि यात्रियों को फुल रिफंड या कॉम्प्लिमेंटरी रिशेड्यूलिंग की सुविधा दी गई। इसी तरह की घटना 16 अगस्त को भी इसी रूट पर हुई थी, जब एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई थी। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान के प्रस्थान से पहले ही आवश्यक मेंटेनेंस का काम निर्धारित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया के एक और विमान में आई तकनीकी खराबी, अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट कैंसिल

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined