हालात

एअर इंडिया की फ्लाइट का इमरजेंसी सिस्टम अचानक हुआ एक्टिव, अमृतसर से बर्मिंघम जा रहा था विमान, सुरक्षित लैंडिंग

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी सिस्टम सामान्य पाए गए हैं, फिर भी विस्तृत निरीक्षण किया जा रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

एअर इंडिया की AI117 फ्लाइट, जो अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी, लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी अलर्ट की वजह से RAT (Ram Air Turbine) अपने आप सक्रिय हो गया। घटना फाइनल अप्रोच के दौरान हुई, लेकिन विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।

Published: undefined

एअर इंडिया का बयान

एअर इंडिया ने बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI117 के ऑपरेटिंग क्रू को लैंडिंग से ठीक पहले RAT के डिप्लॉय होने का पता चला। जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक सिस्टम सामान्य पाए गए, और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।

कंपनी ने कहा कि मानक प्रक्रिया (SOP) के तहत विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है ताकि इसकी विस्तृत जांच की जा सके। ऐसे में बर्मिंघम से दिल्ली लौटने वाली फ्लाइट AI114 को रद्द कर दिया गया। प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी सिस्टम सामान्य पाए गए हैं, फिर भी विस्तृत निरीक्षण किया जा रहा है।"

Published: undefined

RAT (राम एयर टर्बाइन) क्या है?

RAT विमान में तब अपने आप सक्रिय होता है जब मुख्य बिजली या हाइड्रॉलिक सिस्टम में आपात स्थिति आती है। यह इंजन से बाहर निकलकर हवा की ताकत से आपातकालीन बिजली या हाइड्रॉलिक शक्ति प्रदान करता है, जिससे विमान के अनिवार्य नियंत्रण और सिस्टम सुरक्षित रहते हैं।

एअर इंडिया ने स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी भी सिस्टम में वास्तविक खराबी नहीं पाई गई है। यानी RAT की सक्रियता केवल तकनीकी अलर्ट या संवेदनशीलता की वजह से हो सकती है।

Published: undefined

यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम

  • एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट व्यवस्था की घोषणा की।

  • विमान का विस्तृत निरीक्षण जारी है और जांच पूरी होने तक इसे सेवा में नहीं डाला जाएगा।

  • एयर इंडिया ने सुनिश्चित किया है कि सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Published: undefined

विशेषज्ञ टिप्पणी

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, RAT का सक्रिय होना विमान सुरक्षा का एक मानक फेल‑सेफ मैकेनिज्म है। यह विमान के नियंत्रण में मदद करता है और गंभीर परिस्थितियों में सिस्टम को सुरक्षित बनाए रखता है।

इस घटना के बावजूद, एअर इंडिया की तत्परता और SOP पालन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined