
कुछ पर्यावरणविदों और विशेषज्ञों की टीम ने गुरुवार को पर्यावरण प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और समस्या के समाधान पर चर्चा की।
डॉ. संजीव बगई, पर्यावरणविद जय धर गुप्ता, विमलेंदु झा और भावरीन खंडारी सहित नागरिकों और विशेषज्ञों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिगड़ते वायु प्रदूषण संकट के समाधान के लिए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।
Published: undefined
उन्होंने समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह करते हुए एक याचिका प्रस्तुत की। इस दौरान हुई चर्चा के दौरान विशेषज्ञों ने समस्या के समाधान के लिए समाधान भी सुझाए। विशेषज्ञों ने कहा कि प्रदूषण की वजह से पूरा पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। इससे इंसानों के साथ-साथ पेड़-पौधे भी प्रभावित हैं। पेड़-पौधों की कार्बन डाई ऑक्साइड के अवशोषण और ऑक्सीजन के उत्सर्जन की क्षमता पर भी असर पड़ रहा है। इसका प्रभाव आखिरकार इंसानों पर पड़ रहा है। इसलिए इंसानों को बचाना है, तो इस समस्या के समाधान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। नेताओं और सत्ता में बैठे लोगों को इसमें विशेष भूमिका निभानी चाहिए।
Published: undefined
राहुल गांधी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे और नागरिकों और पर्यावरण के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की वकालत करेंगे। उन्हाेंने कहा कि प्रदूषण की समस्या बहुत गंभीर है। इससे हर आदमी प्रभावित है। इससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। वायु प्रदूषण से विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस समस्या के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।
--आईएएनएस
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined