
दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा से राहत मिलने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी इस समय घने स्मॉग की चादर में लिपटी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 333 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
Published: undefined
कई इलाकों में AQI 400 के आसपास
दो दिन की हल्की राहत के बाद आज फिर राजधानी के कई प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण स्तर 400 के करीब पहुंच गया है। आनंद विहार और अक्षरधाम में AQI 383, चांदनी चौक में 397, अलीपुर 347, बवाना 390, बुराड़ी 363, द्वारका 324, ITO 331, जहांगीरपुरी 349, मुंडका 359, रोहिणी 354 और नरेला में AQI 366 दर्ज किया गया। ये सभी रीडिंग ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आती हैं।
Published: undefined
एनसीआर में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। नोएडा सेक्टर-62 में AQI 299, गाजियाबाद के वसुंधरा में 239, इंदिरापुरम में 344, गुरुग्राम सेक्टर-51 में 308 और फरीदाबाद में 282 रिकॉर्ड किया गया है।
सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 329 था और देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली-एनसीआर के 9 शहर शामिल थे।
Published: undefined
सीपीसीबी के स्टैंडर्ड्स के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर' होता है।
Published: undefined
मुख्य इलाकों का AQI (अपडेटेड सूची):
आनंद विहार: 383
चांदनी चौक: 397
विवेक विहार: 392
अलीपुर: 347
बवाना: 390
बुराड़ी: 363
द्वारका: 324
ITO: 331
जहांगीरपुरी: 349
मुंडका: 359
रोहिणी: 354
नरेला: 366
नोएडा सेक्टर-62: 299
गाजियाबाद (वसुंधरा): 239
इंदिरापुरम: 344
गुरुग्राम सेक्टर-51: 308
फरीदाबाद: 282
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined