
समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों की खाद संबंधी समस्याओं को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को 'बर्बाद' कर चुकी सरकार के पास किसानों के लिए झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को 'बर्बाद' कर दिया है।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने एक बयान में आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में किसानों को लगातार खाद के संकट से जूझना पड़ रहा है और धान के बाद अब गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के लिए खाद नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएपी, एनपीके आदि अन्य उर्वरकों के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी, महोबा, फतेहपुर, बदायूं, अमेठी समेत विभिन्न जिलों में सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। किसान दिन भर इंतजार करते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, "खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी जारी है। इस गोरखधंधे में बीजेपी के लोग शामिल हैं। सरकार के पास किसानों के लिए झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है।"
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। किसानों की लगातार उपेक्षा हो रही है। बीजेपी चाहती है कि किसान परेशान होकर खेती करना छोड़ दें, जिससे वह किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर उद्योगपतियों को दे दे। बीजेपी पूरी साजिश के तहत किसानों को खेती और उनकी जमीनों से दूर कर रही है।"
Published: undefined
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश के किसानों को पहले धान की फसल के लिए खाद नहीं मिली। कई जगह किसानों पर लाठीचार्ज हुआ। किसान घायल हुए। अब वही स्थिति गेहूं की फसल के लिए भी है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान त्रस्त है इसलिए साल 2027 में बीजेपी सत्ता से हटेगी तभी किसानों की समस्याओं का समाधान होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined