समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव ने गोरखपुर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अभ्यर्थी की कथित हत्या को लेकर बीजेपी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘गोरखपुर की यह घटना दर्शाती है कि सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ का नारा अब वास्तव में जीरो हो गया है।’’
गोरखपुर में सोमवार रात पशु तस्करों द्वारा दीपक नामक युवक की कथित हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा, ‘‘बीजेपी सरकार के संरक्षण में अवैध धंधों को बढ़ावा मिल रहा है।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘कई बार यह सवाल उठ चुका है कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग ऐसे अवैध धंधों (पशु वध) को बढ़ावा दे रहे हैं। परिणामस्वरूप, भारत आज निर्यात (मांस निर्यात) में नंबर एक पर है और कई लोगों ने इसमें भारी निवेश भी किया है।’’
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पाखंड करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जरा सोचिए, जो लोग जो लोग वैध-अवैध की बहस के दौरान वध के नाम पर वोट लेते थे, आज नौ साल बाद भी (प्रदेश में) तस्करी हो रही है और तस्करी के कारा एक युवक की जान चली गई।’’
Published: undefined
अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं द्वारा जमीन हड़पने की कथित घटनाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी और उसके सहयोगी लगातार कीमती जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों से इस तरह की खबरें आ रही हैं।’’
उन्होंने अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘इन स्थानों पर बड़े पैमाने पर जमीन से जुड़े घोटाले हो रहे हैं और यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है।’’
यादव ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी नेताओं को इन गतिविधियों में कोई शर्म नहीं है और अब न केवल राजनीतिक दल बल्कि आम जनता भी सवाल उठाने लगी है।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined