हालात

जयंत चौधरी को अखिलेश यादव ने दिया राज्यसभा का टिकट, SP-RLD के होंगे संयुक्त उम्मीदवार

इससे पहले समाजवादी पार्टी जावेद अली और मशहूर वकील कपिल सिब्बल को अपना प्रत्याशी बनाया। बुधवार को सिब्बल ने निर्दलीय प्रत्याशी को रूप में पर्चा भरा। उन्हें समाजवादी पार्टी समर्थन दे रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने एक और उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में एसपी ने आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा का टिकट दिया है। जयंत चौधरी, एसपी और आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव राज्यसभा जा सकती हैं। समाजवादी पार्टी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, “जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।”

Published: 26 May 2022, 11:22 AM IST

इससे पहले समाजवादी पार्टी जावेद अली और मशहूर वकील कपिल सिब्बल को अपना प्रत्याशी बनाया। बुधवार को सिब्बल ने निर्दलीय प्रत्याशी को रूप में पर्चा भरा। उन्हें समाजवादी पार्टी समर्थन दे रही है।

कपिल सिब्बल ने पर्चा भरने के बाद कहा था कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है। सिब्बल ने यह भी कहा था कि 16 मई को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। सिब्बल के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।

Published: 26 May 2022, 11:22 AM IST

इससे पहले 2016 में कपिल सिब्बल को तत्कालीन सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुना गया था। अब कपिल सिब्बल को एसपी के समर्थन के बीच यह भी माना जा रहा है कि अखिलेश यादव इस मौके को आजम खान की उपेक्षा और जेल से रिहा होने के बाद के हावभाव के बीच भुनाना चाहते हैं। आजम खान ने जेल से रिहा होने के बाद कहा था कि मेरे विनाश के पीछे मेरे अपनों का ही हाथ था।

Published: 26 May 2022, 11:22 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 May 2022, 11:22 AM IST