हालात

अखिलेश यादव का 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर BJP पर तंज, कहा- एक फेज में चुनाव तक नहीं करा पाते...

अखिलेश यादव ने कहा कि जो 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात कर रहे हैं, वो एक फेज में चुनाव नहीं करा पा रहे हैं। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' वाले यूपी का वन फेज में इलेक्शन करके दिखाएं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' और ईवीएम समेत तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने कहा, "पहले भी बहुत सारे राजनीतिक दल, संस्थाएं, बुद्धिजीवी, प्रोफेसर, इंजीनियर, वैज्ञानिक समय-समय पर इस बात को उठा चुके हैं कि उन्हें ईवीएम पर अब भरोसा नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बात कही, उसके बाद लोगों का ईवीएम से और भी भरोसा उठ गया। हम लोग रोजाना देखते हैं कि एटीएम से पैसा निकाल लिया जाता है, साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं। कोई ऑनलाइन कस्टम, इनकम टैक्स, सीबीआई का फर्जी अफसर बन गया और पैसे लूट लिए। इसके बाद पता नहीं चलता कि पैसा कहां गया। साइबर क्राइम में यूपी नंबर वन है। अगर एक बार पैसा चला जाता है, तो सरकार उसे ढूंढ नहीं पाती है। आए दिन मोबाइल हैक होने की खबर आती है। ऐसे में ईवीएम तो छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। अगर ईवीएम पर किसी को भरोसा नहीं है तो बैलेट से वोट करना सबसे अच्छा ऑप्शन है।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "जो 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात कर रहे हैं, वो एक फेज में चुनाव नहीं करा पा रहे हैं। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' वाले यूपी का वन फेज में इलेक्शन करके दिखाएं।"

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के हालिया बयान पर उन्होंने कहा, "वो भाजपा के सबसे खास सांसद हैं। जो बात भाजपा नहीं बोल पाती है, वो समय-समय पर अपने सांसदों से बुलवाती है।"

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मुर्शिदाबाद में बहुत सारे लोगों पर कार्रवाई हुई है। 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं। हिंसा को लेकर जांच चल रही है। भाजपा वहां पर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। भाजपा दंगा कराकर राजनीतिक लाभ लेने का काम करती है। भाजपा नफरत फैला कर, हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाना चाहती है। उन्होंने वक्फ बिल को जानबूझकर अपनी नाकामी छुपाने के लिए लाया है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ED की I-PAC दफ्तर, हेड के घर छापे पर ममता बोलीं- पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज हासिल करने की कोशिश कर रही एजेंसी

  • ,
  • बिहार: दुकानों में हिजाब-मास्क बैन पर कांग्रेस का विरोध, राजेश राम बोले- बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है

  • ,
  • ‘मोदी सरकार का एक और प्रहार’, पर्यावरणीय मंजूरी के नियमों में बदलाव को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा

  • ,
  • बिहार: पटना दीवानी कोर्ट और गयाजी सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मिला ई-मेल, सुरक्षा की गई कड़ी

  • ,
  • तिलक वर्मा की इमरजेंसी सर्जरी, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर होने का खतरा, T20 विश्व कप खेलने पर भी संदेह