यूपी में खाद की किल्लत की लगातार खबरें आ रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि कह गये ऐसा भाजपाई कलियुग आएगा। कृषक खाएगा लाठी-डंडा, खाद का संकट गहरायेगा।
Published: undefined
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने खाद के संकट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल रही है। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से किसान यूरिया से लेकर डीएपी खाद तक के लिए परेशान है। उन्होंने खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी का भरी आरोप लगाया था।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कहा था कि इस साल तो खरीफ की फसल की शुरूआत से ही खाद को लेकर मारामारी है। किसान लाइनों में लग रहे हैं और उन्हें खाद के बजाय लाठियां मिल रही है।
उन्होंने कहा था कि डबल इंजन की सरकार किसानों को खाद, बीज, पानी की सुविधा देने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। लखनऊ, अयोध्या, सुलतानपुर, श्रावस्ती, सोनभद्र सहित तमाम जिलों में किसान अब भी खाद को भटक रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined