समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार सुविधा देने के बजाए उल्टा वसूली में लगी हुई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी गाड़ी का ओवर स्पीडिंग के कारण आठ लाख रुपए का चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में नहीं है। मेरी गाड़ी का आगरा एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के कारण आठ लाख रुपये का चालान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पूरा सिस्टम चला रहे हैं। पुलिस पैसा वसूल रही है।
Published: undefined
एसपी मुखिया ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि पिटाई वीडियो देखकर दुख पहुंचा रहा है। यह परिषद और वाहिनी की लड़ाई है। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। बलिया की बीजेपी विधायक केतकी सिंह के टोटी चोर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर टोटी चोर होने का आरोप लगाया गया, मेरे घर को गंगाजल से धुलवाया गया। बीजेपी भले इस बात को भूल जाए, लेकिन मैं नहीं भूल सकता।
Published: undefined
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम इसके लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन कराया गया, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। ओमप्रकाश राजभर के आवास पर हुए प्रदर्शन को लेकर और संजय निषाद के गठबंधन तोड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बोलकर वैल्यू नहीं बढ़ाना चाहते हैं। अन्यथा वो इसकी कीमत वसूल लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके अंदर थोड़ा भी सम्मान बचा है तो विचार करें। इस दौरान अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि पंचायती राज से हटकर पीडब्ल्यूडी ले लें।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आज से महज 493 दिन बचे हैं। यह 'जुगाड़ आयोग' के जरिए सारा काम करते हैं। नौकरी बीजेपी के एजेंडे में नहीं है। ऐसा नहीं रहता तो 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को आंदोलन नहीं करना पड़ता। स्कूल बंद नहीं करने पड़ते। शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाजवादी सरकार बनने पर क्वालिटी ऑफ एजुकेशन और रोजगार पर फोकस करेंगे। मौजूदा सरकार समाज, शिक्षक, शिक्षा को बर्बाद कर रही है। सरकार लोगों को पढ़ने नहीं देना चाहती है।
Published: undefined
एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने जीएसटी की दरों में बदलाव पर कहा कि यह सब चुनाव को देखकर किया गया है। मुनाफाखोरी कम नहीं हो रही है। ट्रंप के टैरिफ ने बीजेपी के लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया है। मेक इन इंडिया की बात करने वाले लोग हमारे बाजारों में चीन का माल भर दे रहे हैं। चीन का सामान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को पूरी तरह खत्म कर देगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined