
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक खाता शुक्रवार शाम को निलंबित कर दिया गया। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर लोकतंत्र को दबाने का आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के फेसबुक खाते को निलंबित करना लोकतंत्र पर हमला है।”
उन्होंने आगे लिखा, "बीजेपी की सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है। जो भी आवाज बीजेपी के खिलाफ उठती है, उसे दबा दिया जाता है। लेकिन समाजवादी पार्टी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।"
Published: undefined
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज, जिसके 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे निलंबित कर दिया गया।
यह वही पेज था, जिसके माध्यम से अखिलेश यादव नियमित रूप से जनता से संवाद करते थे, सरकारी नीतियों की आलोचना करते थे, और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय साझा करते थे।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने इसे “लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश” बताया है। उनका कहना है कि यह घटना न केवल सपा अध्यक्ष पर हमला है, बल्कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार भी है।
Published: undefined
फेसबुक (अब मेटा) की ओर से अब तक इस निलंबन को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण या बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, सपा आईटी सेल के सदस्यों ने बताया कि वे फेसबुक से संपर्क में हैं और खाते को बहाल कराने की कोशिश की जा रही है।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined