हालात

बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए, योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया गया: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' की सरकार फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में बीजेपी सरकार एक भी शहर को स्मार्ट नहीं बना पाई है, सड़कें जगह-जगह खोद दी गई हैं और आम जनता बीजेपी सरकार की अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है।

बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए, योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया गया: अखिलेश यादव
बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए, योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया गया: अखिलेश यादव फोटो: सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीजेपी सरकार ने जनता को जल जीवन मिशन, नदियों की सफाई और अन्य योजनाओं के नाम पर धोखा दिया है।

Published: undefined

समाजवादी पार्टी मुख्‍यालय की ओर से शुक्रवार को अखिलेश यादव के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि ''बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, हर विभाग के हर कार्य में भ्रष्टाचार है और बीजेपी सरकार ने जनता को जल जीवन मिशन, नदियों की सफाई और अन्य योजनाओं के नाम पर धोखा दिया है।''

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट हुई है और बारिश आते ही बीजेपी के ''स्मार्टसिटी योजना'' की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, अयोध्या, अलीगढ़ समेत कई नगरों और शहरों में जगह-जगह जल भराव है और सड़कें उखड़ गई हैं, नाले जाम हैं, मोहल्लों और गलियों में पानी भर जाता है।

Published: undefined

एसपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की दिल्ली और लखनऊ की 'डबल इंजन' सरकार और महानगरों के नगर निगम मिलाकर 'ट्रिपल इंजन' की सरकार फेल हो गयी है। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले नौ साल में बीजेपी सरकार एक भी शहर को स्मार्ट नहीं बना पाई है, सड़कें जगह-जगह खोद दी गई हैं और आम जनता बीजेपी सरकार की अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined