हालात

आज रात से अहमदाबाद में सिर्फ दूध और दवा की दुकानें खुलेंगी, फल, सब्जी, राशन की दुकानें भी बंद करने का आदेश

गुजरात का अहमदाबाद भयंकर तरीके से कोरोना वायरस की चपेट में है। यहां केवल मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 349 नए केस मिले और 39 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन को और सख्त करते हुए आज रात से शहर की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम ने शहर की सभी दुकानों को आज रात 12 बजे से 15 मई तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। इसमें केवल दूध और दवा की दुकानों को ही छूट दी गई है। इस आदेश के तहत शहर में राशन, सब्जी और फल की दुकानें भी नहीं खुलेंगी।

Published: undefined

गुजरात में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से हालत काफी गंभीर हैं। प्रदेश में अब तक 6 हजार 245 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में सबसे भयंकर स्थिति अहमदाबाद की है, जहां केवल मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 349 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में प्रशासन ने शहर में महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन को और सख्त कर दिया है, जिसके तहत आज रात 12 बजे से शहर की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Published: undefined

अहमदाबाद नगर निगम प्रशासक की ओर से बुधवार को जारी आदेश में आज रात से शहर में दूध और दवा दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानों के खुलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर निगम आयुक्त ने महामारी ऐक्ट के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश जारी किया है। इसमें केवल दूध और दवा की दुकानों को छूट दी गई है। आज रात 12 बजे से लागू हो रहा यह आदेश 15 मई की शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

Published: undefined

इस आदेश में फलों, सब्जियों और राशन की दुकानों को खोलने या वेंडर्स को सामान बेचने की अनुमति नहीं होगी, जो कि आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आता है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों के सामने खाने-पीने की दिक्कत आ सकती है। बता दें कि अहमदाबाद राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जिसकी वजह से पूरे शहर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined