उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण मारे गए लोगों की वास्तविक संख्या छिपाई जा रही है और यह घटना सरकार की अव्यवस्था के कारण हुई। उन्होंने कहा कि भगदड़ की घटना की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन होना चाहिए।
Published: undefined
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी व्यवस्था को राम भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘भगदड़ में कितने लोग मारे गए, यह नहीं बताया जा रहा है। कितने लोग लापता हैं यह नहीं बताया जा रहा है।’’ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के दावे खोखले साबित हुए।
Published: undefined
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मैं जेपीसी की मांग करता हूं। सभी सांसद जाएं और देखे कि किस तरह की दुर्व्यवस्था है।’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी को हर जगह साजिश नजर आती है, जबकि उसे अपनी कमियों को देखना चाहिए। उज्जवल रमण सिंह ने कहा, ‘‘केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए।’’
Published: undefined
डीएमके सांसद कनिमोझि ने भी सदन में महाकुंभ की भगदड़ की घटना का उल्लेख किया और कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने लोगों की रक्षा नहीं की। उन्होंने कहा कि जब धर्म और राजनीति को एक साथ मिलाया जाता है तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, यह भगदड़ इसी बात का एक उदाहरण है। डीएमके सांसद के अनुसार, उनकी पार्टी जाति जनगणना का समर्थन करती है, लेकिन जनसंख्या के आधार पर परिसीमन के पक्ष में नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined