हालात

क्या एक दिन में 11 किताबें पढ़ सकते हैं आप, नहीं, तो बंगाल के राज्यपाल का दावा पढ़िए...

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर ने ऐसा दावा किया है जिसे सुनकर आप अपना सिर खुजाते रह जाएंगे। उनका दावा है कि उन्होंने तीन महीने में 1000 किताबें पढ़ी हैं, यानी हर दिन 11 किताबें।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर ने सार्वजनिक तौर पर दावा किया है कि उन्होंने राज्यपाल बनने के बाद से तीन महीने के दौरान बंगाल की संस्कृति को जानने-समझने के लिए 1000 किताबें पढ़ी हैं। जगदीप धनकर ने यह दावा शुक्रवार को किया जिसकी खबर बांग्ला भाषा के सबसे बड़े अखबार आनंदबाज़ार पत्रिका में प्रकाशित हुई।

Published: undefined

राज्यपाल के इस दावे को देखें तो उन्होंने बीते तीन महीनों के दौरान हर दिन 11 किताबें पढ़ीं। वह भी बिना सोए। अर्थाच हर दो घंटे में वह एक किताब पढ़कर खत्म कर रहे थे। इस दावे को लेकर आप अपना सिर खुजाने के अलावा कुछ नहीं कर सकते।

उत्तर कोलकाता में ऐतिहासिक शोभाबाजार पैलेसे में हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्यपाल ने साफ कहा था, “मुझे यहां आए सिर्फ तीन महीने हुए हैं, इस दौरान मैंने 1000 से ज्यादा किताबें पढ़ी हैं।” इसके बाद धनकर ने बंगाल की संस्कृति, शैक्षिक, साहित्यिक और बौद्धिक विरासत की बात करते हुए कहा कि आज भी बंगाल में इन सबका पालन होता है। आनंद बाजार पत्रिका ने राज्यपाल के भाषण को बारे में लिखा है, “उनके भाषण का सार यह था कि शिक्षा, संस्कृति और प्रतिभा के मामले में भारत दुनिया में अव्वल है और पश्चिम बंगाल भारत में अव्वल है।”

Published: undefined

राज्यपाल ने आगे कहा, “मैं बंगाल के लोगों से निजी तौर पर मिलना-जुलना चाहता हूं। मैं बंगाल के साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्र को जानना चाहता हूं, लेकिन कई बार प्रोटोकॉल मेरे आड़े आ जाता है। लेकिन मैं यह सब नहीं मानता, मैं एक आम नागरिक हूं, फिर भी मुझे प्रोटोकॉल मानना पड़ता है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद