हालात

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच बड़ा फैसला: कक्षा 5 तक ऑफलाइन क्लास बंद, ऑनलाइन मोड में होगी पढ़ाई

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण और बढ़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। इन कक्षाओं के लिए अब केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराई जाएगी।

Published: undefined

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इस अवधि में नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित हों। वहीं, कक्षा 6 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पढ़ाई पहले के निर्देशों के अनुसार जारी रहेगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन कक्षाओं में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकार ने कहा कि यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, क्योंकि वे वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।

Published: undefined

फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि हमारे बच्चों का स्वास्थ्य और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दिल्ली में खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके एक्यूआई को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित कर ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। यह एक निवारक और आवश्यक कदम है ताकि छोटे बच्चों को वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और छात्रों के हित में आगे भी आवश्यक फैसले लिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि सभी स्कूल के प्रमुखों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और अभिभावकों को तुरंत संशोधित व्यवस्था की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उप निदेशक शिक्षा (जोन/जिला) को भी आदेशों के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करने और सुचारू अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Published: undefined

दिल्ली सरकार ने दोहराया कि वह छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए वैकल्पिक माध्यमों के जरिए पढ़ाई जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined