दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने डॉग लवर्स के बीच हलचल मचा दी है। अब कोर्ट ने इस मामले को तीन जजों की नई स्पेशल बेंच को सौंप दिया है, जिसकी आज होगी। खास बात यह है कि पहले सुनवाई करने वाले जज अब इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने ही पहले आदेश दिया था कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजा जाए।
Published: undefined
यह मामला अब जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच सुनेगी। पहले दिए गए फैसले के खिलाफ डॉग लवर्स ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि यह आदेश कुत्तों के अधिकारों के खिलाफ है। वहीं, दूसरी ओर, आवारा कुत्तों के हमलों से लोगों में डर का माहौल है। इस साल दिल्ली में कुत्तों के काटने के 26,000 मामले सामने आए, जबकि 31 जुलाई तक 49 रेबीज के केस दर्ज किए गए।
Published: undefined
जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर से आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने का आदेश दिया था। उनका कहना था कि इससे आम लोगों को राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि 2009 के सर्वे में दिल्ली में करीब 5.6 लाख आवारा कुत्ते पाए गए थे, लेकिन पिछले 16 वर्षों से कोई आधिकारिक सर्वे नहीं हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी संख्या अब लगभग 10 लाख तक पहुंच चुकी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined