
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच आरजेडी सुप्रीमो और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर जनता से बदलाव की अपील की है।
अपने ट्वीट में लालू यादव ने एक दिलचस्प उदाहरण देते हुए कहा- "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी।"
इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जनता बदलाव करे। उन्होंने लिखा, "20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।"
Published: undefined
लालू प्रसाद यादव का यह बयान न केवल एक टिप्पणी है, बल्कि यह जनता से नीतीश कुमार के लंबे कार्यकाल के बाद परिवर्तन की अपील के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने यह साफ संदेश दिया कि अब बिहार को एक नई सोच, नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व की जरूरत है और इसके लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: लालू यादव-राबड़ी देवी ने परिवार संग किया मतदान, तेजस्वी बोले- जीतेगा बिहार, 14 नवंबर को बनेगी नई सरकार
Published: undefined
इससे पहले आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, "रोजगार, शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए वोट करें। बिहार जीतेगा, नई सरकार 14 नवंबर को बनेगी।"
बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।
Published: undefined
लालू यादव का "रोटी पलटने" वाला यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह बयान एक प्रतीकात्मक संदेश है, जिसमें उन्होंने यह जताया है कि अगर राज्य में लंबे समय तक एक ही सरकार बनी रही, तो "विकास की रोटी" जल सकती है।
बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।
Published: undefined
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है।राज्यभर में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और सुबह से ही वोटिंग केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
इस बीच, आरजेडी और महागठबंधन के शीर्ष नेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए जनता से अधिक से अधिक मतदान की अपील कर रहे हैं।
बिहार मतदान से जुड़ी हर ताजा खबर देखने के लिए Bihar Phase 1 Election Live: पर क्लिक करें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined