हालात

कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में हालत बेहद खराब! मरीजों को अस्पताल के बाहर करना पड़ रहा घंटों इंतजार

दिल्ली के RML अस्पताल में जमीन पर एक मरीज को घंटों लेटे हुए देखा गया। मरीज के परिजनों द्वारा उन्हें अंदर जाने देने के लिए काफी मिन्नतें की गईं, लेकिन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने यह कहते हुए उन्हें अंदर प्रवेश करने से रोका कि उनके पास ऊपर से ऑर्डर है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कोरोना वायरस महामारी की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था एक तरह से डगमगा गई है। आएमएल अस्पताल में जमीन पर एक मरीज को घंटों लेटे हुए देखा गया। मरीज के परिजनों द्वारा उन्हें अंदर जाने देने के लिए काफी मिन्नतें की गईं, लेकिन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने यह कहते हुए उन्हें अंदर प्रवेश करने से रोका कि उनके पास ऊपर से ऑर्डर है।

Published: 27 Apr 2021, 11:48 AM IST

दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके के रहने वाले केवल कुमार को सांस लेने में दिक्कत आने के चलते एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें कोरोना संबंधी लक्षणों के होने की पुष्टि की और उन्हें एलएनजीपी के लिए रेफर कर दिया।

जब परिवारवाले उन्हें लेकर एलएनजीपी पहुंचे, तो मरीज को अंदर जाने की अनुमति ही नहीं दी गई। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती रही, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अस्पताल के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा। केवल कुमार के भाई वीर चंद ने बताया, "मेरे भाई को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और पैरों में भी दर्द हो रहा था।"

Published: 27 Apr 2021, 11:48 AM IST

इस बीच मरीज की हालत को देखते हुए अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसके बाद जब मीडिया का आना शुरू हुआ, तो अंदर से तुरंत मरीज को ले जाने के लिए एक स्ट्रेचर भेजा गया।

इस मुद्दे पर बात करते हुए एलएनजीपी हॉस्पिटल में मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया, "वह जमीन पर लेटे नहीं हुए थे, बल्कि गिर पड़े थे। वह कोरोना से संक्रमित नहीं थे। उनके कई अंगों में समस्याएं हैं। हम उनकी जांच कर रहे हैं और इसके साथ ही कोविड-19 के लिए भी उनका टेस्ट कराया गया है।" डॉ. कुमार के मुताबिक, अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कुल 400 बेड हैं और सभी भरे हुए हैं। इसी के साथ सभी ऑक्सीजन बेड भी फुल हैं।उन्होंने आगे कहा, "अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं, इस वजह से हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।"

Published: 27 Apr 2021, 11:48 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Apr 2021, 11:48 AM IST