हालात

कृषि कानूनों को लेकर किसानों में गुस्सा बढ़ा, पटियाला में किसानों ने रोकी हिंदी फिल्म की शूटिंग, बैरंग लौटी पूरी टीम

किसानों के रोष को देखते हुए फिल्म की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और सारी टीम होटल लौट गई। हालांकि किसानों का रोष तब भी नहीं थमा, उन्होंने होटल के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

किसानों में कृषि कानूनों को लेकर गुस्सा जारी है। किसानों का गुस्सा शनिवार को पटियाला के भूपिंदरा रोड के नजदीक फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग पर फूटा है। जैसे ही किसानों को इसका पता चला, वे बड़ी संख्या में शूटिंग स्थल पहुंचे और शूटिंग रुकवा दी।

Published: undefined

किसानों के रोष को देखते हुए फिल्म की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और सारी टीम होटल लौट गई। हालांकि किसानों का रोष तब भी नहीं थमा, उन्होंने होटल के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होगा, तब तक पंजाब में हिंदी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि जैसे ही किसानों ने शूटिंग स्थल पर पहुंच नारेबाजी शुरू की, तो फिल्म की टीम ने उनसे बात कर मामले को शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन किसान नहीं माने। उनका कहना था कि किसान आंदोलन में किसी फिल्मी हस्ती ने उनका समर्थन नहीं किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined